For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सड़क की खस्ता हालत, ग्रामीणों ने किया निरमंड कार्यालय के बाहर प्रदर्शन

07:23 AM Jun 05, 2025 IST
सड़क की खस्ता हालत  ग्रामीणों ने किया निरमंड कार्यालय के बाहर प्रदर्शन
गुग़रा- जाओं- तराला खस्ताहाल सड़क को लेकर आज लोक निर्माण विभाग मंडल निरमंड के कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करते हुए ग्रामीण।-निस
Advertisement

रामपुर बुशहर, 4 जून (हप्र)
आउटर सिराज क्षेत्र की दूर दराज स्थित गुगरा-जाओं-तराला सड़क मार्ग की खस्ताहालत से खफा लढागी बुछैर क्षेत्र के ग्रामीणों ने उपमंडल मुख्यालय निरमंड स्थित लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता के मंडल कार्यालय के बाहर आज धरना प्रदर्शन किया। धरने की अगुवाई सीटू नेता पद्म प्रभाकर ने की। जबकि इस धरने में उनके साथ लफाली पंचायत के उपप्रधान चुनी लाल, लफाली,लढागी वार्ड के पंच के अलावा ग्रामीण देश राज, प्रकाश चन्द, ब्रिज लाल, युवक मंडल के प्रधान भाग चन्द, सचिव सुंदर सहित कई अन्य युवा मौजूद रहे। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों और समस्याओं पर जमीनी स्तर पर काम शुरू नहीं हो जाता तब तक क्रमिक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। ग्रामीणों का रोष है कि उनकी सड़क की हालत बेहद खराब है। जिसकी स्थिति को सुधारने को लेकर दो बार पहले भी दिसम्बर2024 में इस वर्ष अप्रैल माह भी धरना प्रदर्शन आनी में किया गया और विभाग के अधिकारियों से मुलाकात की। जहां से कोरे आश्वासन दिए गए। जबकि जमीनी स्तर पर काम नहीं हो पाया।
ग्रामीणों ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि जाओं से लढागी के बीच टारिंग का कार्य शुरू किया गया था, लेकिन अधूरा छोड़ दिया गया है। जिसे अप्रैल , मई माह में पूरा करने की पहले भी मांग की गई थी। इसके अलावा सड़क के कार्य की बची हुई धनराशि को सड़क की मरम्मत पर खर्च करने की मांग की गई थी, जो बरसों से लंबित पड़ी है। पदम् प्रभाकर का कहना है कि सड़क में सुरक्षा की दृष्टि से खतरनाक स्थानों को चिन्हित कर रेलिंग लगाई जानी चाहिए थी, क्योंकि यहां 3 दुर्घटनाओं में 4 लोगों की जान जा चुकी है जबकि दर्जन भर घायल हुए हैं, जबकि वर्ष 2010 में नाली के समीप एक बस दुर्घटना में भी कई लोग जान गंवा चुके हैं और कई घायल हो चुके हैं। प्रतिनिधि मंडल ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता से मांग की है कि उनकी इन समस्याओं और मांगों पर जब तक जमीनी स्तर पर काम शुरू नहीं होता तब तक उनका क्रमिक धरना जारी रहेगा।

Advertisement

क्या कहते हैं अधिशासी अभियंता

लोक निर्माण विभाग के निरमण्ड मंडल के अधिशासी अभियंता मनोज कुमार का कहना है कि जाओं-बुछैर सड़क की मरम्मत का कार्य ठेकेदार को दिया गया है, जिसने काम अधूरा छोड़ दिया है। जिसे री असाइन करने और सिक्योरिटी जब्त करने के लिए केस उच्चाधिकारियों को भेज दिया है। जबकि इस सड़क की मरम्मत के लिए अतिरिक्त धनराशि की भी सरकार से मांग की है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement