बहादुरगढ़, 8 जून (निस)हरियाणा के लोक निर्माण, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि हरियाणा शिक्षा, खेल सहित हर क्षेत्र में अग्रणी है। प्रदेश के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए देश और प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। हरियाणा की खेल नीति की बदौलत खिलाड़ियों को अच्छा प्लेटफार्म मिल रहा है, जिसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं। कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा रविवार को गांव डाबोदा खुर्द में एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में रजत पदक विजेता कशिश मलिक के सम्मान में आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में आज देश और प्रदेश विकास के नये आयाम स्थापित कर रहा है। प्रदेश की सड़कों का सुदृढ़ीकरण और मजबूतीकरण का कार्य किया जा रहा है। इतना ही सड़को के निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के विजन हर घर मे नल और नल में स्वच्छ जल के सपने को साकार करते हुए नागरिकों को पेयजलापूर्ति प्रदान की जा रही है। इस अवसर पर बहादुरगढ़ विधायक राजेश जून ने भी पदक विजेता कशिश मलिक को बधाई देते हुए जीवन में खेलो के साथ साथ पढ़ाई में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।