संभल (उप्र), 13 मार्च (एजेंसी)संभल में 46 साल में पहली बार ऐतिहासिक कार्तिकेय महादेव मंदिर में फूलों और गुलाल के साथ होली मनाई गई। इस अवसर पर सामाजिक और हिंदू संगठनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जबकि शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। विहिप के जिला अध्यक्ष आनंद अग्रवाल ने इस अवसर पर अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, '46 साल बाद हमें कार्तिकेय महादेव मंदिर में होली खेलने का सौभाग्य मिला है। विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग यहां एकत्रित हुए हैं और फूलों और रंगों के साथ होली मना रहे हैं। माहौल भक्ति से भरा हुआ है।' प्रतिभागियों ने होली के बारे में अपनी खुशी साझा की। प्रियांशु जैन ने कहा, 'खग्गू सराय में कार्तिकेय महादेव मंदिर में होली खेलना अद्भुत अनुभव है। पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में बहुत अच्छा काम किया है और हर कोई उत्सव की भावना में डूबा हुआ है।'वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एएसपी) श्रीश चंद्र ने आश्वासन दिया कि सुचारू रूप से त्योहार मनाने के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है।