शाहाबाद मारकंडा, 9 जून (निस)गांव लण्डी में सोमवार सुबह एक विवाहिता की संदिग्ध हालत में जलकर मौत हो गई। मृतका की पहचान सर्वजीत कौर के रूप में हुई है। घटना के बाद ससुराल और मायका पक्ष आमने-सामने आ गए। ससुराल पक्ष इन्वर्टर फटने से आग लगने का दावा कर रहा है, वहीं मायका पक्ष ने इसे सुनियोजित हत्या करार दिया है।गांव लण्डी के एक मौजिज व्यक्ति का कहना है कि महिला ने आत्महत्या की है। उसने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाई है। हिसार निवासी मृतका के भाई अनिल कुमार ने बताया कि उनकी बहन सर्वजीत कौर की शादी 20 वर्ष पूर्व लंडी गांव निवासी राकेश के साथ हुई थी। इस दंपति के तीन बच्चे हैं।उनकी बहन को पिछले कई वर्षों से मानसिक रूप से प्रताडि़त किया जा रहा था और ससुराल वाले उसे और बच्चों को मायके वालों से बात नहीं करने देते थे। अनिल ने बताया कि उन्हें सोमवार सुबह सूचना मिली कि उनकी बहन सर्वजीत कौर जल गई है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जब वह अस्पताल पहुंचे तो उनकी बहन का शव पहले से वहां पड़ा था।उन्होंने जब ससुराल वालों से घटना की जानकारी लेनी चाही तो वह टालमटोल करने लगे। सर्वजीत के भाई ने आरोप लगाया कि राकेश ने इन्वर्टर फटने से आग लगने की बात कही लेकिन सवाल उठाया कि अगर इन्वर्टर फटा था तो सिर्फ उसकी बहन ही क्यों झुलसी? उन्हें शक है कि यह एक साजिश के तहत उनकी बहन को जिंदा जलाकर मारा गया है।थाना शाहाबाद के एस.एच.ओ. सतीश कुमार ने बताया कि महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एलएनजेपी अस्पताल भेजा गया है। मायका पक्ष की शिकायत के आधार पर मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आग लगने के कारण और मौत की असली वजह स्पष्ट हो पाएगी।