संतों-महंतों की उपस्थिति में मनाई एलपीएस बोसार्ड के संस्थापक की जयंती
रोहतक, 10 मार्च (हप्र)
एलपीएस बोसार्ड के डायरेक्टर राजेश जैन के पिता एवं एलपीएस के संस्थापक स्व. बिमल प्रसाद जैन की 94वीं जयंती स्थानीय दिल्ली रोड स्थित बीपी जैन स्कील डेवेलपमेंट सेंटर के प्रांगण में मनायी गयी। इस अवसर पर महामंडलेश्वर बाबा कपिल पुरी, स्वामी विश्वेश्वरानंद, स्वामी परमानंद, बाबा कर्णपुरी, स्वामी रघविन्द्र भारती, बाबा सुखा शाह, ब्रह्मकुमारी आश्रम से बहन रक्षा आदि संतों-महंतों की उपस्थिति रही। राजेश जैन, समाजसेवी उद्योगपति विजय जैन, समाजसेवी उद्योगपति राज शर्मा, सुधीर जैन व परिवार के सभी सदस्यों ने स्व. बिमल प्रसाद जैन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। इस अवसर पर जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ भगवान की स्तृति की गई व नमोकार महामंत्र का जाप किया गया। बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। इस मौके पर शहर में कई जगह भंडारे, स्वास्थ्य जांच शिविर, नेत्र जांच शिविर भी लगाये गये।
कंपनी के एमडी राजेश जैन ने बताया कि उनके पिता ने कई वर्ष पहले एलपीएस बोसार्ड कंपनी के नाम से एक पेड़ लगाया था जो आज वट वृक्ष बन गया है। उन्होंने कहा कि हवाई जहाज हो या मेट्रो या फिर बुलेट ट्रेन, एलपीएस बोसार्ड कंपनी का कम्पोनेंट प्रयोग किया जाता है। उन्होंने कहा कि उनकी अच्छी सोच और अच्छे विचारों के कारण आज वह समाज सेवा के काम कर रहे हैं। उनका सपना था कि कोई भी गरीब व्यक्ति भूखा न सोए और बच्चे पढ़ाई से वंचित न रहें, इसलिए उन्होंने लाइब्रेरी भी बनाई हुई है।