यमुनानगर, 4 फरवरी (हप्र)श्री बाला जी श्याम सेवा समिति द्वारा 16 फरवरी को भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। श्री श्याम एवं बाला जी संकीर्तन से एक दिन पहले 15 फरवरी को भव्य निशान यात्रा निकाली जाएगी। इसमें श्रद्धालु 101 फुट निशान लेकर स्टेशन चौक से लेकर विभिन्न भागों से होते हुए दशहरा ग्राउंड तक पहुंचेंगे। इस भव्य संकीर्तन में उज्जैन से किशन भगत, मध्य प्रदेश से शिवम् रावल, किशोरी कनिष्का, जय धमीजा और वृंदावन से भक्त भागवत प्रवचन करेंगे। मंच संचालक अनिल अनुरागी चंडीगढ़ से बाबा के भजनों का गुणगान करेंगे। इस कार्यक्रम में भूमि पूजन समाज सेवक नरेश उप्पल द्वारा किया जाएगा।