प्रेम राज काश्यप/हप्ररामपुर बुशहर, 3 जूनमहादेव के पांच कैलाशों में से एक और देश की सबसे कठिनतम यात्राओं में शुमार 'श्रीखंड महादेव कैलाश यात्रा' इस साल आधिकारिक तौर पर 10 से 23 जुलाई तक होगी। निरमंड से मां अंबिका और दत्तात्रेय स्वामी जी की पवित्र छड़ी 7 जुलाई को रवाना होगी, जो गुरु पूर्णिमा के दिन श्रीखंड महादेव के दर्शन कर वापस दशनामी जूना अखाड़ा निरमंड लौटेगी। यात्रा को लेकर मंगलवार को यात्रा ट्रस्ट की बैठक में विचार-विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता ट्रस्ट की अध्यक्ष एवं उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रवीश ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की। बैठक में श्रीखंड यात्रा ट्रस्ट के संस्थापक सदस्य बुद्धि सिंह ठाकुर और ट्रस्ट के संस्थापक सदस्य गोविंद प्रसाद शर्मा मौजूद रहे।उपायुक्त ने विभागीय अधिकारियों, यात्रा ट्रस्ट के सदस्यों और चायल, जुआगी पंचायत के टेंट व्यापारियों के साथ श्रीखंड यात्रा को लेकर चर्चा की। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस बार यात्रा 10 से 23 जुलाई तक चलेगी। यात्रा ट्रस्ट के उपाध्यक्ष एवं एसडीएम निरमंड मनमोहन सिंह ने बताया कि यात्रा को पांच सेक्टरों में बांटा गया है।उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों से आने वाले शिव भक्तों के लिए श्रीखंड यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण पोर्टल बनाया गया है। इसमें ऑनलाइन और ऑफलाइन 250 रुपये पंजीकरण शुल्क रखा गया है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए श्रीखंड महादेव यात्रा ट्रस्ट के पोर्टल को जल्द खोला जाएगा।बैठक में यात्रा ट्रस्ट के उपाध्यक्ष मनमोहन सिंह, पुष्पेंद्र शर्मा, सन्नी शर्मा, मनोज कुमार भारद्वाज, किशोर कुमार शर्मा, डीएसपी आनी चंद्र शेखर कायथ, बीएमओ निरमंड संजय आनंद, नायब तहसीलदार निरमंड उमा दत्त, बीडीओ निरमंड नरेश कुमार, सहायक अभियंता विद्युत विभाग उपमंडल निरमंड अश्विनी शर्मा, एसडीओ जल शक्ति विभाग उपमंडल निरमंड कैलाश भारद्वाज, राकेश नेगी, सुषमा कटोच, जुआगी रोशना, ओम प्रकाश, रंजीत, लज्जा राम कायथ, मौन सिंह मौजूद रहे।