कैथल, 6 जुलाई (हप्र)भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं कैथल भाजपा जिला संयोजक अमरजीत छाबड़ा की अध्यक्षता में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर श्रीहरी एंड को-ओनर एफएसडी गोदाम फ्रांसवाला रोड पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें अमरजीत छाबड़ा, कार्यक्रम संयोजक जसबीर दूधवा सहित भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया और उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इसके साथ एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पर्यावरण को हरा-भरा बनाने की मुहिम को तेज गति देते हुए छाबड़ा, दूधवा व कार्यकर्ताओं ने पौधारोपण किया। अभियान के तहत 15 अगस्त तक 501 पौधे लगाए जाएंगे।जयंती कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत सोनीपत भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं 6 जिलों के कार्यक्रम संयोजक जसबीर दूधवा ने की। उन्होंने कहा कि एक पेड़ मां के नाम पौधारोपण अभियान केवल एक पेड़ नहीं, बल्कि संवेदना, संस्कार और सेवा का प्रतीक है। अमरजीत छाबड़ा ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी भारत मां के सच्चे सिपाही थे। जिन्होंने देश की अखंडता, एकता, सप्रभुतां को बनाए रखने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष गोपाल सैनी, गोपाल वर्मा, हरचरण सिंह छाबड़ा, रमेश कुमार, विकास राविश, हितेश शर्मा, सुमीत कल्याण, जितेंद्र सिंह, महाबीर सिंगला, जगदीश ग्रोवर, संजय धीमान, नरेंद्र निझावन, जोगिंद्र, अजय कुमार, सुरेंद्र सिंह कार्यकर्ता मौजूद रहे।