रेवाड़ी, 31 जनवरी (हप्र)थाना साईबर क्राईम पुलिस ने शेयर मार्केट में पैसे लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी करके लगभग करीब 1 करोड़ 54 लाख रूपए एंठने के मामले में भी दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान पश्चिम बंगाल के जिला अलिपुरद्वार के गांव जयगांव निवासी दावा लामा के रूप में हुई। मामले में पुलिस एक आरोपी बिहार के थाना सुगोली के गांव रघुनाथपुर निवासी रंजन कुमार को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।धारूहेड़ा के पवन ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बतलाया कि माह मई 2024 में किसी जालसाज द्वारा शेयरमार्केट में मुनाफे का झांसा देकर उसके खाते से अलग अलग तारीख में करीब 1 करोड़ 54 लाख रूपए अपने खाते में डलवा लिए गए थे। पुलिस ने शिकातयकर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। मामले में कार्रवाई करते हुए थाना साईबर क्राईम रेवाड़ी पुलिस ने मामले में संलिप्त एक आरोपी रंजन कुमार को पहले ही गिरफ्तार कर 4 लाख रूपाए बरामद कर लिए थे। मामले में आगामी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मामले में संलिप्तदूसरे आरोपी दावा लामा को गिरफ्तार कर लिया।