नारनौल, 7 जून (हप्र)बाबा निहालचंद सेवादल एवं मंदिर समिति द्वारा रक्तदान शिविर एवं भंडारे का आयोजन बाबा निहालचंद मंदिर पटीकरा में किया गया। सेवादल के प्रभारी संदीप राव ने बताया कि रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि समाज सेवी मनपाल यादव थे व विशिष्ठ अतिथि अनिल यादव, प्रगतिशील शिक्षक ट्रस्ट के अध्यक्ष डाॅ. संजय शर्मा, युवा साथी ग्रुप के प्रधान टिंकू प्रधान एवं राकेश कुमार मौजूद थे। जोशी समाज सेवा समिति जींद के विशेष योगदान तथा रक्तकोष सामान्य अस्पताल नारनौल एवं जिला रेडक्रास सोसाइटी के सहयोग से लगे शिविर में 50 यूनिट रक्त एकत्र हुआ।मनपाल यादव ने कहा कि आपका एक यूनिट रक्त तीन लोगों की जान बचा सकता है। युवाओं को रक्तदान के लिए सदैव आगे रहना चाहिए। शिविर में रक्तदाताओं को जोशी समाजसेवा समिति जींद द्वारा हेलमेट वितरित किये गये। शिविर में कप्तान चंदगी राम, नीतीश यादव, दिनेश यादव, मनीष नंबरदार, सत्यवीर नंबरदार, सुधीर, यशवीर, निशांत, आदर्श, राकेश, अनिल व संदीप उपस्थित थे।