गुरुग्राम, 6 जुलाई (हप्र)सावन के पहले सोमवार, 14 जुलाई को नूंह की धरती से शिवभक्ति की विशाल ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा निकाली जाएगी, जो आस्था, परंपरा और एकता का भव्य प्रतीक होगी। यात्रा की शुरुआत अरावली की गोद में बसे प्राचीन नलहड़ शिवमंदिर से दोपहर 12 बजे विधिवत पूजा-अर्चना और जलाभिषेक के साथ होगी।ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा के जिला संयोजक नरेंद्र शर्मा ने बताया कि यह यात्रा फिरोजपुर झिरका स्थित पांडवकालीन शिव मंदिर में दोपहर डेढ़ बजे पहुंचेगी, जहां शिवलिंग पर जल चढ़ाया जाएगा। समापन पुन्हाना के शृंगार मंदिर में शाम 5 बजे होगा। रास्ते में श्रद्धालुओं का पुष्पवर्षा, भजन-कीर्तन और पारंपरिक स्वागत से अभिनंदन किया जाएगा।पीस कमेटी के बैठक 8 कोयात्रा को सफल और शांतिपूर्ण बनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिला और पुलिस प्रशासन को यात्रा संबंधी समस्त जानकारी दे दी गई है। आयोजकों ने बताया कि क्षेत्र की संस्थाएं, स्वयंसेवक और संत समाज सक्रिय रूप से शामिल होंगे। फिरोजपुर झिरका में यात्रा स्वागत को लेकर 8 जुलाई को एसडीएम कार्यालय में पीस कमेटी की बैठक भी बुलाई गई है। आयोजकों के अनुसार, सावन सोमवार को शिवलिंग पर जलाभिषेक से विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है।