‘शिक्षित युवाओं का ही सभ्य समाज की स्थापना में अहम योगदान’
जींद (जुलाना), 10 मार्च (हप्र)
जुलाना कस्बे की परशुराम धर्मशाला में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के नवनियुक्त चेयरमैन डाॅ. पवन कुमार शर्मा पहुंचे। धर्मशाला में पहुंचने पर समाज के लोगों ने उनका स्वागत किया। कार्यक्रम में डाॅ. पवन कुमार शर्मा ने कहा कि हमें बच्चे को साक्षर करने पर नहीं, बल्कि शिक्षित बनने पर ध्यान देना चाहिए। एक शिक्षित युवा ही सभ्य समाज की स्थापना में अपना अहम योगदान दे सकता है।
उन्होंने कहा कि जुलाना और जींद मेरी जन्मस्थली है और एक छोटे से क्षेत्र के व्यक्ति को इतनी बड़ी जिम्मेदारी देना गौरव की बात है। मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है वह उस पर खरा उतरते हुए अपने कर्तव्य का पालन करेंगे।
उन्होंने कहा कि अभिभावकों को भी चाहिए कि वो अपने बच्चों को मोबाइल के सदुपयोग के बारे में जागरूक करें।
इस मौके पर ब्राह्मण सभा के प्रधान देवेंद्र शर्मा, त्रिलोकी राम शास्त्री, संजीत कौशिक, महावीर शर्मा, परमानंद, अंतिमा शर्मा, राजबीर शर्मा, प्रदीप कुमार आदि मौजूद रहे।