शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन से की शिष्टाचार भेंट
पिपली (कुरुक्षेत्र), 10 जून (निस)
मंगलवार को फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल कुरुक्षेत्र की ओर से हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉक्टर पवन शर्मा से एक शिष्टाचार भेंट की गई। शिष्टमंडल के अध्यक्ष थानेसर ब्लॉक प्रेजिडेंट विनोद भारद्वाज ने बोर्ड चेयरमैन पवन शर्मा को विद्यालयों को बोर्ड से संबंधित विभिन्न समस्याओं के बारे में अवगत कराया। बोर्ड चेयरमैन डॉ. पवन शर्मा ने समस्याओं का शीघ्र समाधान करने के लिए आश्वस्त किया और समस्याओं को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के डायरेक्टर्स की आगामी बोर्ड मीटिंग में रखने का आश्वासन दिया।
विनोद ने बताया कि इस भेंट से शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन की नई उम्मीदें जगी हैं। मीटिंग में ब्लॉक प्रधान विनोद भारद्वाज के साथ सरजंत सैनी, आशुतोष गौड़, अनिल कुलश्रेष्ठ, यशपाल वधवा एवं अनिल मदान आदि उपस्थित रहे।