जींद (जुलाना), 7 जून (हप्र)हरियाणा सूचना आयुक्त कर्मवीर सैनी ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार का उद्देश्य है कि अंतिम पंक्ति में खड़े हर जरूरतमंद व्यक्ति को जहां सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलना सुनिश्चत हो, वहीं शासन की पारदर्शिता और संविधान के प्रति भी सरकार पूरी तरह से वचनबद्ध है। प्रदेशवासियों को चाहिए कि वे सरकार की ज्यादा से ज्यादा योजनाओं का लाभ प्राप्त करें। कर्मवीर सैनी ने यह उद्गार शनिवार को जींद शहर में आयोजित अपने सम्मान समारोह में लोगों से सीधा संवाद करते हुए व्यक्त किये। हरियाणा सूचना आयुक्त नियुक्त होने के बाद कर्मवीर सैनी शनिवार को पहली बार अपने गृह जिला मुख्यालय जींद पहुंचे, जहां शहर में कई स्थानों में उनके सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किये हुए। सामाजिक संस्थाओं एवं लोगों ने उनका फूल मालाओं, पुष्पगुच्छ ,शॉल, स्मृति चिन्ह इत्यादि भेेंट कर स्वागत किया।उनके स्वागत समारोह में सैनी महापंचायत के अध्यक्ष राजेश सैनी, पूर्व जिला पार्षद विनोद सैनी, पूर्व सरपंच जयकिशन सैनी, मेन्युफक्चरर वेलफेयर एसोशिएशन जींद के प्रधान सतीश ढिल्लों, कर्मपाल ढुल, राजा सैनी जलालपुरा,रिटायर्ड इंस्पेक्टर राजेश कुमार,कुलदीप हैबतपुर,राजकुमार सर्फवाला,राजेश सैनी, राजीव गोयल,विमल जैन, मुकेश गोयल,पार्षद प्रवीण देवी, पार्षद सतीश हरियाणवी,बस्तीराम ढुल, सुरेंद्र भारद्वाज आदि प्रमुख तौर पर मौजूद रहे। वहीं पूर्व जिला पार्षद विनोद सैनी ने बताया कि रविवार को सफीदों नगर की सैनी धर्मशाला में हरियाणा सूचना आयुक्त कर्मवीर सैनी के सम्मान में विशाल समारोह का आयोजन किया जाएगा।