कैथल, 13 अप्रैल (हप्र)खड़ालवा मटौर खेड़ी भालंग सेवा समिति द्वारा जलियांवाला बाग कांड के अमर शहीदों की याद में रक्तदान शिविर का आयोजन महंत रूप नाथ के सानिध्य में किया गया। इसमें करीब 80 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। शिविर मानवता की सेवा और शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि देने की भावना से प्रेरित होकर लगाया गया। शिविर में नप चेयरमैन सुरभि गर्ग, एमडीएन ग्लोबल स्कूल के चेयरमैन एवं शिक्षाविद डाॅ. विनोद कुमार कांसल, सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी शमशेर सिरोही अतिथि के रूप में पहुंचे। कार्यक्रम का संचालन सेवानिवृत्त जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी दलीप सिंह ने किया।शिविर के दौरान सभी रक्तदाताओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें प्रमाण पत्र व तुलसी के पौधे के साथ सम्मानित किया गया। समिति के पदाधिकारी प्रधान पाल सिंह, उपप्रधान कृष्ण पटवारी, महासचिव एवं आप के जिलाध्यक्ष जगमग मौण मटौर, आवासीय कल्याण समिति सेक्टर 18 के प्रधान राममेहर सिंह मौण, कोषाध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह मौण, शिक्षाविद् अनिरूद्ध शर्मा, ऋषिपाल, जगदीश बनवाला ने रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया। इस मौके पर समिति के सदस्य कर्ण सिंह, भगवाना राम, मा. नरेश, बलबीर सिंह, धर्मपाल आदि भी उपस्थित थे।