For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

शरारत से सुर्खी

04:00 AM Mar 18, 2025 IST
शरारत से सुर्खी
Advertisement

एक बार एक दावत में फोटोग्राफर और मेहमान आपस में अच्छी जुगलबंदी कर रहे थे। यह एक सुनहरा अवसर था जब फोटोग्राफर आर्थर सास ने कहा, ‘आइंस्टीन महोदय, जरा खुलकर मुस्कुराइए।’ यह 14 मार्च 1951 को एक शाम की बात है। भौतिक विज्ञानी अल्बर्ट आइंस्टीन से उनके 72वें जन्मदिन पर कैमरे के लिए मुस्कुराने को कहा गया—तो वह अचानक ही शरारती हो गए। दरअसल उस शाम आइंस्टीन फोटोग्राफरों के लिए लगातार मुस्कुराते हुए थक गए थे, इसलिए उन्होंने मजाक में हंसकर अपनी जीभ बाहर निकाल दी। मगर वही तस्वीर ली गई। बाद में आइंस्टीन ने इस तस्वीर का इस्तेमाल उन ग्रीटिंग कार्ड्स पर किया, जिन्हें वे अपने दोस्तों को भेजते थे। वह तस्वीर नोबेल पुरस्कार विजेता अल्बर्ट आइंस्टीन की सबसे प्रसिद्ध और प्रतिष्ठित छवियों में से एक बन गई, जिन्हें 1921 में भौतिकी में प्रतिष्ठित नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

Advertisement

प्रस्तुति : पूनम पांडे

Advertisement
Advertisement
Advertisement