शराब के गोदाम पर फायरिंग, सुरक्षाकर्मी जख्मी
04:51 AM Mar 12, 2025 IST
Advertisement
जगाधरी, 11 मार्च (हप्र)
बाइक सवार बदमाशोंं ने मंगलवार को दिनदहाड़े शराब के गोदाम पर फायरिंग कर दी। गोली लगने से एक सुरक्षा कर्मी घायल हो गया। करीब दो बदमाशों ने पिस्तौल से करीब 10 राउंड फायर किए। गोली लगने से गोदाम पर तैनात सुरक्षाकर्मी जख्मी हो गया। सुरक्षाकर्मी ने भी जवाब में फायरिंग की तो हमलावर मौके से भाग गए। मंगलवार दोपहर बस स्टैंड के पास यह वारदात हुई। बस स्टैंड के पास कारोबारी विनय साहनी का शराब का गोदाम है। बाइक सवार दो युवक गोदाम पर पहुंचे। एक ने परिसर में अंदर पहुंचकर पिस्तौल से फायरिंग करनी शुरू कर दी। हमलावर ने आठ से 10 राउंड फायरिंग की। कार्यालय के शीशों में गोली लगी।
Advertisement
Advertisement