व्यापारिक संगठन करें खरखौदा शहर को स्वच्छ बनाने में सहयोग : सुभाष चंद्र
सोनीपत, 10 मार्च (हप्र)
स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने कहा कि आईएमटी खरखौदा में मारूति-सुजुकी व मिंडा जैसी विश्वविख्यात कंपनियों के आने से खरखौदा को विश्व में अलग पहचान मिली है। यह क्षेत्र आने वाले दिनों में औद्योगिक हब बनेगा। इसलिए सभी कंपनियों का दायित्व है कि हम खरखौदा को स्वच्छ व साफ-सुथरा बनाने में प्रशासन के साथ मिलकर
सहयोग करें।
सोमवार को स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने आईएमटी खरखौदा का दौरा करते हुए मिंडा कंपनी के अधिकारियों व विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें शहर को स्वच्छ बनाने में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि मारूति-सुजुकी व मिंडा जैसे कंपनियां देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने व भारत को आत्मनिर्भर बनाने में अपना सहयोग कर रही हैं।
बैठक के बाद वाइस चेयरमैन ने मिंडा कंपनी का दौरा करते हुए वहां बनने वाले पाट्र्स के बारे में जानकारियां ली। इस दौरान बीडीपीओ आस्था गर्ग, एचएसआईआईडीसी के एक्सईएन जगदीश कादियान, मिंडा कंपनी के प्लांट हैड सुरेंद्र कुमार व एचआर विनय दहिया, नगरपालिका खरखौदा के सचिव पंकज जून आदि मौजूद रहे।
भिगान टोल पर अव्यवस्था, लगाई फटकार
आईएमटी दौरे से पहले वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने भिगान टोल प्लाजा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान टोल पर शौचालय, पीने के पानी की उचित व्यवस्था न मिलने पर उन्होंने टोल अधिकारियों को फटकार लगाते हुए उन्हें व्यवस्थाएं ठीक करने के निर्देश दिए, अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।