विश्व खो-खो चैंपियन मीनू धत्तरवाल काे दौगंड़ा जाट में किया सम्मानित
मंडी अटेली ( निस) : विश्व खो-खो कप 2025 में भारत की विजेता टीम की सदस्य और हरियाणा के गांव बिठमड़ा की बेटी मीनू धत्तरवाल अटेली क्षेत्र के गांव दौगंड़ा जाट में पहुंचने पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह न केवल दौगंड़ा जाट बल्कि पूरे अटेली क्षेत्र में ऐतिहासिक बन गया। मीनू घत्तरवाल रविवार दोपहर दोपहर 152डी से दौंगड़ा जाट पहुंचीं। वहां ग्रामीणों एवं धतरवाल खाप की कमेटी ने नोटों, फूल मालाओं और ढोल-नगाड़ों से स्वागत किया। ट्रैक्टरों, गाड़ियों , बाइकों के काफिले के साथ मीनू धतरवाल पहुंची। उनके सम्मान समारोह में गांव के छोटे बच्चाें, युवा, महिलाओं और बुजुर्गों की भीड़ लग गई। दौगड़ा जाट के ग्रामीणों ने मीनू धत्तरवाल को सम्मान के रूप में 25 हजार रुपए दिए। मौके पर बिजेंद्र साहब, उमेद प्रधान, राजवीर सिंह, राजेश कुमार, राज सिंह, राम परमेश्वर, हैपी कुमार के अलावा समस्त धतरवाल खाप के सदस्यों के अलावा ग्रामीण मौजूद रहे।