For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष्य में एक्सटेंशन लेक्चर तथा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित

05:25 AM Feb 05, 2025 IST
विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष्य में एक्सटेंशन लेक्चर तथा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित
यमुनानगर के गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत करते कॉलेज प्रबंधक। -हप्र
Advertisement

यमुनानगर, 4 फरवरी (हप्र)
गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज, संतपुरा के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष्य में एक्सटेंशन लेक्चर तथा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज निदेशिका डॉक्टर वरिंदर गांधी, प्राचार्य नरेंद्र कौर तथा विभागाध्यक्ष श्रीमती बबीला चौहान द्वारा किया गया।

Advertisement

इस एक्सटेंशन लेक्चर की मुख्य वक्ता परिवार नियोजन आयोग, यमुनानगर ब्रांच की प्रबंधक डॉक्टर अंजना तलुजा थी।‌ अपने वक्तव्य में डॉक्टर अंजना ने छात्राओं को संबोधित करते हुए सर्वाइकल कैंसर के बढ़ते खतरे के बारे में बताया। उन्होंने छात्रों को समझाया कि अपनी जीवन शैली में बदलाव लाकर, टीकाकरण तथा व्यक्तिगत स्वच्छता के द्वारा इस बीमारी की रोकथाम की जा सकती है तथा स्वयं को सुरक्षित रखा जा सकता है।

विश्व कैंसर दिवस-2025 की थीम यूनाइटेड बाय यूनीक को ध्यान में रखते हुए पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें छात्राओं ने अपनी कला तथा रंगों के माध्यम से अपनी रचनात्मकता का प्रयोग करते हुए बहुत सुंदर पोस्टर बनाएं तथा बढ़-चढ़कर प्रतियोगिता में भाग लिया।

Advertisement

प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में तरनजीत कौर तथा बलजीत कौर की भूमिका रही। प्रथम पुरस्कार एमए प्रथम वर्ष की शबाना, द्वितीय पुरस्कार बीए तृतीय वर्ष हिस्ट्री आनर्स की सोनाली, तृतीय पुरस्कार बीए तृतीय वर्ष की अंजलि ने प्राप्त किया‌।

इस अवसर पर कॉलेज निदेशिका डॉक्टर वरिंदर गांधी ने छात्राओं की प्रतिभा को सराहा तथा संदेश दिया कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के विषय में जागरूकता फैलाना आज के समय की मुख्य आवश्यकता बन चुका है।

Advertisement
Advertisement