पिंजौर, 5 जुलाई (निस)टीवी शो डांस का महासंग्राम ‘किसमें कितना है दम’ प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों से डांस कलाकारों को धूल चटाकर पिंजौर निवासी रामदयाल की पुत्री शिवांगी पटेल फाइनल में विजेता रही। शिवांगी व उनके कोरियोग्राफर रिदम डांस फिटनेस स्टूडियो पिंजौर के विजय चांदला आज विधायक शक्ति रानी शर्मा से मुलाकात करने पहुंचे। उनके साथ भाजपा युवा नेता चिंतन वर्मा भी थे। इस मौके पर विधायक शक्ति रानी शर्मा ने शिवांगी की सफलता के विषय में जानकारी हासिल की और इसी प्रकार से पिंजौर और प्रदेश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। चिंतन वर्मा ने कहा कि बड़े हर्ष की बात है कि हमारे क्षेत्र की बेटी ने इतने बड़े मंच पर न केवल पिंजौर-कालका का नाम रोशन किया बल्कि अपने माता-पिता को भी गौरवान्वित किया है।