विधायक लक्ष्मण यादव की दो टूक : अधिकारी-कर्मचारी काम नहीं करेंगे तो होगी खिंचाई
रेवाड़ी, 4 फरवरी (हप्र)
विधायक लक्ष्मण यादव ने अधिकारियों और कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कोई काम नहीं करेगा तो उसे धमकाना और खिंचाई करनी पड़ेगी। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जनता ने मुझे समस्याओं के समाधान के लिए चुना है, अधिकारी उनकी समस्याओं को सुनने और हल करने के लिए बाध्य हैं। लापरवाह अधिकारियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
इससे पहले, विधायक लक्ष्मण यादव के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर और अन्य सामाजिक आयोजन किए गए। पार्टी पदाधिकारियों,कार्यकर्ताओं, विभिन्न संगठनों और समर्थकों ने उनके सेक्टर-4 स्थित निवास पर पहुंचकर उन्हें शुभकामनाएं दीं। मॉडल टाउन स्थित बाल भवन में आयोजित समारोह में विधायक ने सफाई कर्मियों को वर्दी प्रदान की। नई दिशा युवा मंच द्वारा गांव संगवाड़ी व बाल भवन में स्वास्थ्य और नेत्र जांच शिविर लगाए गए। रेडक्रॉस के सहयोग से रक्तदान शिविर भी हुआ, जिसमें 65 यूनिट रक्त एकत्रित हुई। इस अवसर पर कवि सम्मेलन भी आयोजित किया गया, जिसमें कवियों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
विधायक ने गीत भी गुनगुनाया
विधायक ने भी गीत सुनाकर सभी को रोमांचित कर दिया। विधायक लक्ष्मण यादव अंसल टाउनशिप स्थित गौशाला पहुंचे, जहां उन्होंने गौमाता को गुड़ खिलाया और सवामणी लगाई। इसके बाद वे आस्था कुंज पहुंचे और वहां रह रहे बच्चों के साथ समय बिताया व फलाहार वितरित किया।