नारनौंद , 14 अप्रैल (निस)बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में नारनौंद हलका के विधायक जस्सी पेटवाड़ ने गांव भैणी अमीरपुर में 11 लाख रुपये दान व एक लाख रुपये की पुस्तकें देकर डॉ. भीमराव अंबेडकर पुस्तकालय का शिलान्यास किया। डाक्टर भीमराव युवा ट्रस्ट भैणी अमीरपुर के प्रधान ईश्वर भोला, सचिन, प्रवीण तथा कोषाध्यक्ष संजय भुक्कल, सुल्तान, संदीप सिंह, इंदर सिंह, मास्टर सुंदर सिंह, सतीश कुमार, बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। इस मौके पर भीमराव अंबेडकर ट्रस्ट ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में युवाओं ने भाग लिया। गांव के राजकीय विद्यालय में सभी कक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों तथा सरकार द्वारा 12वीं कक्षा में 95 प्रतिशत अंकों से अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्रा समीक्षा को भी ट्रस्ट ने सम्मानित किया।गांव के सरपंच प्रीतम लोहान ने बाबा साहब की शिक्षाओं पर अमल करने के लिए सभी से आह्वान किया तथा इस पुस्तकालय की इमारत में लगने वाली ईंटें देने की घोषणा की। मंच संचालन सतीश कुमार नारनौंद ने किया।