For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

विधायक नीरज नैय्यर ने दडोगा से मिह्ला सड़क का किया शिलान्यास

04:09 AM Mar 06, 2025 IST
विधायक नीरज नैय्यर ने दडोगा से मिह्ला सड़क का किया शिलान्यास
चंबा की पंचायत सिंगी में शिलान्यास करते सदर विधायक नीरज नैय्यर।-निस
Advertisement

चंबा, 5 मार्च (निस)

Advertisement

विधानसभा क्षेत्र चंबा की ग्राम पंचायत सिंगी में विधायक नीरज नैय्यर ने लगभग 89 लाख रुपये के शिलान्यास व उद्घाटन किये। उन्होंने पिछड़ा क्षेत्र उप योजना के तहत 57 लाख रुपये से निर्मित होने वाली दडोगा से मिह्ला 2 किलोमीटर लम्बी जीप योग्य सड़क का शिलान्यास किया तथा 32 लाख से निर्मित हुए राजकीय माध्यमिक पाठशाला दड़ोगा के भवन का लोकार्पण भी किया। इस दौरान आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए सदर विधायक नीरज नैय्यर ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र चंबा में सड़क, पेयजल, शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष प्राथमिकता के आधार पर कार्य किए जा रहे हैं। जिसके सार्थक परिणाम आज सभी के सामने हैं। उन्होंने कहा कि सड़कों व पुलों का निर्माण कार्य को विशेष प्राथमिकता दी जा रही है और जिला के दूर-दराज के गांव को सड़क सुविधा से जोड़ा जा रहा है। विधायक ने कहा कि दड़ोगा से मिह्ला 2 किलोमीटर लम्बी जीप योग्य सड़क का निर्माण कार्य जल्द पूर्ण कर दिया जायेगा जिसपर 57 लाख रुपये की धनराशि व्यय की जा रही है। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण के पश्चात‍् क्षेत्र के 7 गांवों को प्रत्यक्ष तौर पर लाभ होगा। इस दौरान विधायक नीरज नैय्यर ने कहा कि मुख्य सड़क से गाँव दड़ोगा तक संबंधित टीम द्वारा पथ परिवहन निगम का सफल ट्रायल भी किया जिसका जल्द लोकार्पण भी किया जाएगा। इस दौरान प्रधान ग्राम पंचायत सिंगी मीना कुमारी ने विधायक नीरज नैय्यर को शाल, टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर महासचिव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दीपक कुमार, महासचिव युवा कांग्रेस कमेटी हरीश नारियल, उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खालिद मिर्जा, सेवादल अध्यक्ष भूपेंद्र राजू, प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चनेड व साथ लगती पंचायतों के प्रतिनिधियों सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement