For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

विधायक नीरज नैय्यर ने इनडोर स्टेडियम का किया भूमि पूजन

04:08 AM Jun 11, 2025 IST
विधायक नीरज नैय्यर ने इनडोर स्टेडियम का किया भूमि पूजन
Advertisement
चंबा,10 जून (निस)
Advertisement

जिला चंबा मुख्यालय में इंडोर स्टेडियम का मंगलवार को सदर विधायक नीरज ने विधिवत भूमि पूजन किया। इस अवसर पर सदर विधायक नैय्यर ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह इंडोर स्टेडियम बारगाह में 11.12 करोड़ रुपये से निर्मित होगा। जोकि बहु मंजिला होगा जिसमें ग्राउंड फ्लोर पर स्विमिंग पुल स्विमिंग पूल, लिफ्ट, पहली मंजिल पर बॉक्सिंग रिंग, जिमनेज़ियम, कोच रूम तथा दूसरी मंजिल पर बैडमिंटन कोर्ट, टेबल टेनिस हॉल, कोच रूम आदि शामिल रहेंगे। उन्होंने कहा कि उक्त स्टेडियम के निर्मित होने के पश्चात जिला के समस्त खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी।

उन्होंने विकासात्मक कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि विधानसभा क्षेत्र चम्बा के हर गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने पर काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के चरण-4 के तहत विभिन्न गांवों को जोड़ने वाली 17 सड़कों को स्वीकृति मिल चुकी है जिनकी विभागीय औपचारिकता जल्द पूर्ण कर ली जाएंगी।

Advertisement

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के चरण-3 के तहत चम्बा विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न 71.5 किलोमीटर लंबे संपर्क सड़क मार्गों का उन्नयन कार्य प्रति पर है जिस पर 79 करोड 32 लाख की धनराशि खर्च की जा रही है। कार्यक्रम में जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी रूपेश कुमार ने मुख्य अतिथि को शॉल, टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उपायुक्त मुकेश रेपसवाल, विधायक की पत्नी भारती नैय्यर, पार्षद सीमा कुमारी, जितेंद्र सूर्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवानी महेला, निदेशक चंबा अर्बन बैंक गोवर्धन, महासचिव जिला कांग्रेस कमेटी नरेश राणा, प्रधान ग्राम पंचायत बैली कमल कुमार, बरौर लक्ष्मी देवी, कीड़ी मदन कुमार, उपनिदेशक उद्यान प्रमोद शाह, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति जितेंद्र शर्मा, व अधिशाषी अभियंता दिनेश कुमार बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement