विधायक निखिल मदान ने विधानसभा में उठाया मिशन चौक आरओबी के चौड़ीकरण का मुद्दा
सोनीपत, 13 मार्च (हप्र) : विधायक निखिल मदान ने विधानसभा में बृहस्पतिवार को सोनीपत के मिशन चौक पर उतरने वाले आरओबी के चौड़ीकरण का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि इसकी कम चौड़ाई के कारण वाहनों के नीचे उतरने का विकल्प दिया गया है। चढ़ने के लिए दूसरी ओर से लंबा चक्कर लगाकर आना पड़ता है।
विधानसभा के प्रश्नकाल में विधायक मदान ने कहा कि आरओबी की चौड़ाई कम होने के कारण रोजाना यहां से गुजरने वाले हजारों लोगों को भारी असुविधा झेलनी पड़ रही है। इसके चलते शहर दो हिस्सों में बंट गया है। दुकानदार व स्थानीय लोग इसे चौड़ा करने की मांग करते आ रहे हैं। इसकी चौड़ाई बढ़ाने पर आवागमन सुलभ हो जाएगा।
पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि आरओबी की चौड़ाई मात्र 3.76 मीटर है। यह वास्तव में परेशानी का कारण है। उन्होंने कहा कि जल्द ही सरकार की ओर से नियुक्त तकनीकी अधिकारियों की टीम के साथ मिशन चौक आरओबी का निरीक्षण करेगी और जल्द ही इस समस्या का समाधान कराया जाएगा।