For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

विधायक उमेद पातुवास ने विधानसभा में उठाया गिरते भूमिगत जलस्तर का मुद्दा

05:50 AM Mar 14, 2025 IST
विधायक उमेद पातुवास ने विधानसभा में उठाया गिरते भूमिगत जलस्तर का मुद्दा
बाढड़ा के विधायक उमेद पातुवास विधानसभा में अपनी बात रखते हुए।-हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 13 मार्च (हप्र) : बाढड़ा से भाजपा विधायक उमेद पातुवास ने दादरी जिले में खनन कार्यों के चलते गिरते भूमिगत जलस्तर, पर्यावरण प्रदूषण से लेकर ग्राम पंचायतों में रायल्टी जमा नहीं करवाने के मामले विधानसभा में उठाये। इस दौरान उन्होंने खनन कंपनियों, प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए इस संबंध में तुरंत कदम उठाने की मांग की।
विधायक उमेद पातुवास ने रामलवास में मतदान के बहिष्कार से लेकर अन्य मुद्दों पर सरकार से अविलंब कदम उठाने की मांग की। पातुवास ने कहा कि बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र के गांव रामलवास में खनन गतिविधियों के कारण पर्यावरण प्रदूषण, गिरते भूमिगत जलस्तर से परेशान ग्रामीणों ने विधानसभा चुनाव 2024 का बहिष्कार किया था। ग्रामीण पिछले आठ महीने से अवैध खनन और उसके आसपास के क्षेत्र में गिरते जलस्तर को लेकर ग्रामीण धरने पर बैठे हैं। पंचायत व खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने तत्काल इस बारे कदम उठाने का भरोसा दिया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement