रेवाड़ी, 14 अप्रैल (हप्र)नगर सैनी पब्लिक स्कूल में नये विद्यार्थियों के स्वागत में ‘इंडक्शन प्रोग्राम’ और ‘डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती’ के उपलक्ष्य में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। नये विद्यार्थियों ने नृत्य, गीत, भाषण, कविता के माध्यम से प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए अभिभावकों ने उपस्थिति दर्ज की। सैनी सभा के प्रधान नवीन सैनी, सैनी पब्लिक स्कूल के चेयरमैन चेतराम सैनी, महासचिव मनोज सैनी, खजांची लक्ष्मीनारायण सैनी, कार्यकारिणी सदस्य ओम प्रकाश सैनी, कोलेजियम सदस्य राम सिंह सैनी ने अभिभावकों का स्वागत किया। प्राचार्या अनीता यादव ने विद्यार्थियों की प्रस्तुति की प्रशंसा करते हुए डॉ. भीमराव अंबेडकर के जीवन संघर्ष से बच्चों को अवगत कराया। प्राचार्या अनिता यादव ने स्टाफ व कार्यकारिणी के साथ विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया।