विजिलेंस टीम ने मजीठिया को साथ लेकर दफ्तर पर मारा छापा
ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
अमृतसर, 1 जुलाई
विजिलेंस ब्यूरो की टीमों ने मंगलवार को अमृतसर के मजीठा विधानसभा क्षेत्र में शिअद नेता बिक्रम सिंह मजीठिया के दफ्तर पर छापा मारा। शिअद नेता को विजिलेंस टीम छापेमारी के लिए साथ लेकर आई। इससे पहले सोमवार को उन्हें हिमाचल प्रदेश के मशोबरा और पंजाब के कई स्थानों पर उनके खिलाफ दर्ज आय से अधिक संपत्ति के मामले में सबूत जुटाने के लिए ले जाया गया था। मजीठिया को 25 जून को अमृतसर स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया गया था। अगले दिन मोहाली की एक अदालत ने उन्हें सात दिन की विजिलेंस हिरासत में भेज दिया था। यह छापेमारी कड़ी सुरक्षा के बीच की गई। सतर्कता टीमें करीब 20 वाहनों में सवार होकर दोपहर तीन बजे मजीठिया के कार्यालय पहुंचीं और करीब डेढ़ घंटे तक जांच की। भारी पुलिस बल तैनात किया गया था और लोगों और अकाली नेताओं के प्रवेश को प्रतिबंधित करने के लिए इलाके में बैरिकेडिंग की गई थी। पुलिस ने मजीठा विधायक और अकाली नेता की पत्नी गुनीव कौर को उनके कार्यालय में जाने की अनुमति नहीं दी। उनके साथ उनके समर्थक भी थे, जिन्होंने आप सरकार के खिलाफ नारे लगाए और छापेमारी को ‘अवैध’ करार दिया। उन्होंने कहा, ‘हालांकि, मैंने कहा था कि केवल मेरे वकील और मैं ही कार्यालय में जाएंगे, लेकिन उन्होंने अनुमति नहीं दी। महिला पुलिस के साथ एक डीएसपी रैंक के अधिकारी ने मुझे रोका।’ विधायक ने छापेमारी को ‘अवैध’ बताया और कहा कि विजिलेंस ने पहले ही 25 जून को अमृतसर के ग्रीन एवेन्यू, मजीठा और चंडीगढ़ में उनके आवास पर एक साथ छापेमारी की थी।