पंचकूला, 4 जुलाई (हप्र)ग्राम पंचायत बरवाला में लोगों की मांग पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने 18 लाख रुपए की ग्रांट जारी करवा कर पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट के माध्यम से पीने के पानी के नए ट्यूबवेल का नारियल फोड़कर कार्य शुरू करवाया। इस मौके पर संबोधित करते हुए ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि नए टयूववेल के लगने के बाद बरवाला के लोगों को साफ एवं स्वच्छ पानी मिलेगा और पानी की कमी नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रख कर विकास कार्य करवा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी पंचकूला हलके के विकास के लिए कृत्संकल्प हैं। कहा कि पंचकूला हलके में विकास कार्यो में कमी नहीं आने दी जायेगी। इस मौके पर बरवाला के सरपंच ओम सिंह राणा सहित सभी ग्राम वासियों ने गुप्ता का धन्यवाद किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र संधू, पूर्व मंडल अध्यक्ष गौतम राणा, पूर्व चेयरमैन अशोक शर्मा, पूर्व चेयरमैन रविंद्र, कोऑपरेटिव सोसाइटी अध्यक्ष ओमप्रकाश शास्त्री, मंडल महामंत्री राहुल राणा, मनदीप सिंह, मीनू राणा, राहुल राणा, नीरज गोयल, संदीप राणा, अमित शर्मा, अमरीक सिंह, सुशील सिंगला, साहब सिंह, देवी लता, आरूषी शर्मा, अनीता राणा, भीम सिंह व गांववासी मौजूद रहे।