जीरकपुर, 12 जून (हप्र)विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने बृहस्पतिवार को वार्ड पार्षदों, पार्टी टीम और स्थानीय निवासियों के साथ जीरकपुर के वार्ड नंबर 12 में एक नई सड़क का शिलान्यास किया।करीब 92 लाख 80 हजार रुपये की लागत वाली इन दो परियोजनाओं से क्षेत्र में बहुप्रतीक्षित विकास होगा और निवासियों के जीवन में सुधार आएगा। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय निवासियों ने भाग लिया और विधायक रंधावा और मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार को उनके क्षेत्र में इस अति आवश्यक विकास की शुरुआत करने के लिए धन्यवाद दिया।