For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

वसंत उत्सव में 2 पुरस्कार जीतकर पंचकूला का सतलुज स्कूल छाया

04:04 AM Mar 10, 2025 IST
वसंत उत्सव में 2 पुरस्कार जीतकर पंचकूला का सतलुज स्कूल छाया
पंचकूला में 37वें वसंत उत्सव के दूसरे दिन रविवार को सतलुज ग्रुप आॅफ स्कूल के एमडी रीकृत सेराए हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी से पुरस्कार प्राप्त करते हुए। -हप्र
Advertisement

पंचकूला, 9 मार्च (हप्र)
हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने कहा कि बंसत उत्सव जैसे आयोजनों से विशेषकर हुनरमंद लोगों को बेहतर अवसर प्रदान होते हैं और वे इनमें अपनी कला का सजीव प्रदर्शन करते हैं।
अनुराग रस्तोगी रविवार को पंचकूला में 37वें वसंत उत्सव के दूसरे दिन यवनिका गार्डन में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लोग अपनी कल्पनाओं से नई-नई चीजें तैयार करते हैं वे हमें निरन्तर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। उन्होंने इस दौरान विभिन्न फ्लावर प्रदर्शनियों का अवलोकन किया।
मुख्य सचिव ने पीजीआईएमएस चंडीगढ़ को ऑल ओवर पुरस्कार प्रदान किया। वसंत उत्सव के दौरान विभिन्न श्रेणियों में संस्थान ने 28 पुरस्कार जीते हैं। इसी प्रकार सतलुज पब्लिक स्कूल सीनियर विंग सेक्टर-4 भी ऑल ओवर प्रदर्शनी में दूसरे स्थान और स्कूलों में पहले स्थान पर रहा। वहीं सतलुज पब्लिक स्कूल जूनियर विंग सेक्टर-2 भी ऑल ओवर तीसरे स्थान पर रहा। सतलुज ग्रुप आफ स्कूल के एमडी रीकृत सेराए ने यह पुरस्कार प्राप्त किए।

Advertisement

ओपन एयर थियेटर में लिया रागनियों का लुत्फ
हेल्दी ओपन एयर थियेटर में लोगों ने विकास सातरोड़िया द्वारा प्रस्तुत की गई हरियाणवी रागिनी का लुत्फ उठाया। इस रागिनी के बोल- म्हारा हरियाणा यो सै, देशी घी का खाणा हो सै, कुर्ते पर खण्डका, सादा सा बाणा हो सै, खाट के ऊपर लेटन खातर हाथ का सिराहना हो सै, बोल थे। इस अवसर पर पीएमडीएम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं महानिदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क केएम पांडुरंग सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement