For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

वर्ल्ड पुलिस फायर गेम्स में दर्शना ने जीता गोल्ड मेडल

04:04 AM Jul 05, 2025 IST
वर्ल्ड पुलिस फायर गेम्स में  दर्शना ने जीता गोल्ड मेडल
भिवानी में पदक विजेता खिलाड़ी दर्शना घणघस मेडल दिखाते हुए। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 4 जुलाई (हप्र)
अमेरिका में 26 जून से 6 जुलाई तक चल रही वर्ल्ड पुलिस फायर गेम्स में गांव धनाना निवासी चेयरमैन दलीप सिंह घणघस की पौत्रवधू दर्शना घणघस ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए गोल्ड मेडल जीतकर नारी सशक्तीकरण का उदाहरण पेश किया है। दर्शना घणघस ने अपनी जीत का श्रेय अपने परिजनों व कोच को देते हुए कहा कि शादी के बाद भी महिला को परिजनों का सहयोग मिले तो वह आसमान की बुलंदियों को छू सकती है। उन्होंने कहा कि शादी के बाद उसके ससुराल वाले पूरा सहयोग कर रहे हैं।
चेयरमैन दलीप सिंह घणघस ने कहा कि दर्शना हमारी बहू नहीं बेटी है, हमें अपनी बेटी पर गर्व है। उन्होंने बताया कि दर्शना घणघस के गोल्ड मेडल जीतने से पूरे धनाना गांव में खुशी का माहौल है तथा बधाई व शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा हुआ है। इस अवसर पर कोच भूपेन्द्र, जोगेंद्र धनाना, जितेन्द्र धनाना, वीरेन्द्र धनाना, डा. फूल सिंह धनाना, विजय पचगांवा, रघबीर ठेकेदार, अनिल बागनवाला, द्रोणाचार्य अवार्डी कोच जगदीश, ज्वाइंट डायरेक्टर डा. जोगिंदर सिंह, कोच वृषभान, कोच हेमंत, कोच नवीन, साई हॉस्टल के सभी कोच व खिलाड़ियों ने शुभकामनाएं दी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement