शाहाबाद मारकंडा, 9 जून (निस)प्राचीन जामा मस्जिद पीर मख्दूम शाह के प्रधान सईद अहमद तथा सीएम विंडो के पूर्व एमीनेंट पर्सन, हरियाणा वक्फ बोर्ड के पूर्व सदस्य और भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व वरिष्ठ नेता रहे तेवर खान नाहरमाजरा ने कहा कि वक्फ बोर्ड की संपत्तियां, जमीनें अतीत में मिलीभगत से लोगों में खुर्द बुर्द कर दी गई। इन संपत्तियों को वक्फ की कमान संभाले लोग ही हड़प गए।दोनों ही शीर्ष मुस्लिम नेतओं ने कहा कि वह वक्फ संपत्तियों को लेकर केंद्र सरकार, प्रधानमंत्री ने जो कानून बनाया है उसको मुस्लिम हित में मानते हैं व उसका पुरजोर समर्थन व स्वागत करते हैं। सरकार वक्फ संपत्तियों को लेकर जो भी निर्णय लेगी वह मुस्लिम समुदाय के ही हित में होगा।उन्होंने आशा जताई कि अब मुस्लिम परिवारों, महिलाओं, बच्चों, युवाओं व अन्य के हित में भी योजनाएं बननी संभव होंगी और लागू होंगी। युवाओं को शिक्षित व आत्मनिर्भर बना जीवन स्तर उठाकर मुस्लिम समुदाय को मुख्य धारा में लाने का काम करेगी।उन्होंने कहा कि शाहाबाद बराड़ा रोड पर एक मस्जिद है, यहां वक्फ बोर्ड द्वारा इसकी कोई सुध नहीं ली जा रही। मौलवी की गैरमौजूदगी में नमाज अदा करने में लोगों को भारी समस्या महसूस हो रही है।