लेबर चौक की मांग को लेकर मजदूरों की भूख हड़ताल जारी
नरवाना 9 जून, (निस)
आज मजदूर एकता केंद्र के सदस्यों ने शहीद भगत सिंह चौक पर एकत्रित होकर असंगठित मजदूरों के लिए एक लेबर चौक बनवाने की मांग को लेकर आज 12 घंटे की क्रमिक भूख हड़ताल सातवें दिन भी जारी रही। संगठन के साथी कुलदीप और विक्रम आज सुबह 8 बजे भूख हड़ताल पर बैठ गए। संगठन के साथी कुलदीप ने बताया कि मांगें माने जाने तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा। इस दौरान मजदूरों ने नरवाना प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया।
साथी विक्रम ने कहा कि आज उनकी भूख हड़ताल सातवां दिन है और आज दोपहर को प्रशासन की आंख खुली है, तभी एसडीएम कार्यालय में हमें बुलाया गया। एसडीएम कार्यालय में हुई बातचीत में प्रशासन की तरफ से कोई संतोषजनक समाधान नहीं निकला, जिस कारण आज 10 जून को होने वाले नगर परिषद अध्यक्ष ऑफिस घेराव में सैकड़ों मजदूर और अन्य जन संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
मजदूर एकता केंद्र मांग करता है कि जल्द से जल्द असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए एक लेबर चौक का निर्माण किया जाए। इस मौके पर बिजेंद्र, कृष्ण, राजेश, मनप्रीत और दिनेश आदि मौजूद रहे।