आरोपी से 32 बोर पिस्टल व तीन कारतूस बरामदमोहाली, 4 जुलाई (हप्र) सीआईए स्टाफ ने पॉइंट 32 बोर अवैध पिस्टल व 3 जिंदा कारतूस सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान उपेंदर पनवर उर्फ लक्की चौधरी निवासी जिला सहारनपुर यूपी के रूप में हुई है। आरोपी इस समय जिला पंचकूला के गांव बीरगढ़ थाना चंडीमंदिर में रह रहा था। आरोपी के खिलाफ थाना आईटी सिटी में मामला दर्ज किया है। आरोपी को जिला अदालत में पेश किया गया जहां से उसे अदालत ने 2 दिन के रिमांड पर भेज दिया है। आरोपी से आगे की पूछताछ की जा रही है।डीएसपी जतिंदर सिंह चौहान ने बताया कि सीआईए टीम के इंचार्ज हरमिंदर सिंह ने बताया कि 22 जून को गुप्त सूचना के आधार पर एक मामला दर्ज किया गया था, जिसमें दीपक कुमार निवासी गांव टंडराडू जिला पंचकूला, हरजिंदर सिंह उर्फ लड़ी निवासी गांव छत, इरबन प्रीत सिंह उर्फ पिंकी निवासी स्वस्तिक विहार जीरकपुर व संदीप कौर उर्फ माही निवासी जीरा जिला फिरोजपुर को गिरफ्तार किया था । पकड़ा गया उक्त आरोपी उपिंदर पनवर इसी गिरोह का साथी था।