For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

लुधियाना की 8 सड़कें सुगम यातायात के लिये नो-टॉलरेंस जोन होंगी घोषित

04:40 AM Apr 16, 2025 IST
लुधियाना की 8 सड़कें सुगम यातायात के लिये नो टॉलरेंस जोन होंगी घोषित
dainik logo
Advertisement
लुधियाना, 15 अप्रैल (निस)
Advertisement

सार्वजनिक सुरक्षा और सामुदायिक संबंधों को मजबूत करने के लिए एक सक्रिय कदम के रूप में, लुधियाना के पुलिस आयुक्त स्वप्न शर्मा ने आज गुरु नानक भवन में 'संपर्क' अभियान के तहत 28 विविध संघों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक बुलाई। इस पहल का उद्देश्य जनता की चिंताओं को दूर करना और पुलिस-नागरिक सहयोग को मजबूत करना है। आयुक्त शर्मा ने जनशक्ति ऑडिट के बाद गैर-पुलिस भूमिकाओं से 250 पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को फील्ड ड्यूटी पर तैनात करने की घोषणा की। इस रणनीतिक बदलाव से आने वाले हफ्तों में प्रमुख चौराहों पर पुलिस की दृश्यता बढ़ने, सड़क पर होने वाले अपराधों पर अंकुश लगने और यातायात की भीड़भाड़ कम होने की उम्मीद है। यातायात को और अधिक सुव्यवस्थित करने के लिए, इस सप्ताह से शहर की आठ सड़कों को यातायात उल्लंघन के लिए नो-टॉलरेंस जोन घोषित किया जाएगा। अवैध पार्किंग और अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक के दौरान आयुक्त शर्मा ने कमीशन एजेंट, सब्जी और फल मंडियों, इलेक्ट्रॉनिक्स, डेयरी, स्कूलों, कॉलेजों, उद्योग, फोकल प्वाइंट, होटल, ढाबे, धार्मिक स्थलों आदि के प्रतिनिधियों से विचार विमर्श किया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement