For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

लाहौल स्पीति : फिर पटरी पर लौटने लगी जिंदगी

04:58 AM Mar 07, 2025 IST
लाहौल स्पीति   फिर पटरी पर लौटने लगी जिंदगी
Advertisement

शिमला, 6 मार्च (हप्र) : जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में बीते दिनों हुई भारी बर्फबारी के बाद जनजीवन फिर से पटरी पर लौटने लगा है। जिले में भारी बर्फबारी के कारण बंद सड़कों को खोलने का काम युद्ध स्तर पर जारी है। सीमा सड़क संगठन ने कड़ी मशक्कत के बाद जिस्पा-मनाली नेशनल हाईवे को फोर बाई फोर वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया है। सीमा सड़क संगठन ने काजा से किन्नौर के लिए भी सड़क को फोर बाई फोर वाहनों के लिए खोल दिया है।
इस बीच, लाहौल-स्पीति व कुल्लू जिला प्रशासनों ने संयुक्त रूप से अटल टनल रोहतांग से सोलंग नाला तक के लिए यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए समय सीमा निर्धारित कर दी है। सोलंग नाला से अटल टनल रोहतांग के लिए सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे और अटल टनल रोहतांग नॉर्थ पोर्टल से सोलंग नाला के लिए दोपहर एक बजे से शाम चार बजे तक वाहनों की आवाजाही होगी। जिला पुलिस प्रशासन ने लोगों को आवाजाही के दौरान किसी प्रकार की दिक्कत में हर तरह के सहयोग का आश्वासन दिया है। इस क्षेत्र में तीन से चार फुट तक बर्फबारी हुई है।
इस बीच, मौसम विभाग ने 6 से 8 मार्च तक राज्य में मौसम के साफ बने रहने की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार 8 मार्च की रात से हिमालय क्षेत्र में ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसके प्रभाव से 9 से 12 मार्च तक राज्य में वर्षा और बर्फबारी की संभावना है। विभाग ने 9 और 10 मार्च को राज्य के जनजातीय जिला किन्नौर और लाहौल स्पीति तथा चंबा, कांगड़ा व कुल्लू जिलों की ऊंची चोटियों पर हिमपात की संभावना जताई है। विभाग ने कहा है कि इस दौरान राज्य में बाकी स्थान पर वर्षा होगी और यह सिलसिला 12 मार्च तक जारी रहेगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement