लायंस क्लब कैथल सेंट्रल ने किया फलदार पौधाें का रोपण
कैथल, 5 जुलाई (हप्र)
लायंस क्लब कैथल सेंट्रल द्वारा सनातन धर्म मंदिर कैथल सिटी में फलदार पौधों का रोपण किया गया। इस सेवा कार्य का भार अध्यक्ष लायन नरेश बत्रा ने संभाला। लिटल फ्लावर स्कूल कैथल में भी पौधारोपण किया गया। यह सेवा कार्य लायन अश्वनी शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। इस वर्ष क्लब का मकसद मात्र फलदार 1000 पौधे लगाने का रखा गया है, जिससे समाज में हरियाली, छाया और शुद्ध वातावरण के साथ आम जनता को फल पाने का भी अवसर प्रदान हो सके।
पौधारोपण के पश्चात श्री राम चिकित्सालय, तहसील रोड कैथल पर नि:शुल्क शुगर टेस्ट कैंप लगाया गया। यह सेवा कार्य लायन सुभाष चुग की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर 47 लोगों द्वारा कैंप का लाभ उठाया गया। इस अवसर पर जनता में 20 फलदार पौधों का वितरण भी किया गया और पौधारोपण के प्रति जागरूकता जगाई गई। लायन अश्वनी शर्मा, लायन पुनीत शर्मा, लायन दीपक ग्रोवर, लायन राजिंदर कुमार का विशेष सहयोग रहा।