प्रयागराज, 30 जून (एजेंसी)प्रयागराज जिले की पुलिस ने नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर केरल ले जाने, उसका धर्म परिवर्तन कराने और आतंकी गतिविधियों में शामिल करने की कोशिश के आरोप में एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है।पीड़िता ने आरोपियों के चंगुल से भागने के उपरांत पुलिस के सामने इसका खुलासा किया। अधिकारी ने बताया कि इस मामले में दरकशा बानो और मोहम्मद कैफ नाम के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और पीड़िता को केरल से प्रयागराज लाकर वन स्टॉप सेंटर में रखा गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 26 जून को पीड़िता की मां ने फूलपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें आरोप लगाया गया था कि बानो उनकी 15 वर्षीय बेटी को आठ मई को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गई थी। पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘संदिग्धों ने उसे रुपयों का प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराया और आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के लिए दबाव बनाया जिसके बाद वह किसी तरह उनके चंगुल से भागकर केरल के त्रिशूर रेलवे स्टेशन पर पहुंची। स्थानीय पुलिस की मदद से पीड़िता ने अपनी मां से संपर्क किया।' बताया गया, ‘दरकशा बानो और मोहम्मद कैफ का संगठित गिरोह है जो दलित नाबालिग लड़कियों को बहला-फुसलाकर कर आतंकवादी और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में धकेलने का कार्य करते हैं।'