लखनौर चो की सफाई के लिए डिप्टी मेयर ने खुद संभाला मोर्चा
मोहाली, 3 जुलाई (निस) : मोहाली के डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी ने आज प्रशासनिक बेरुखी और ड्रेनेज विभाग की लापरवाही के खिलाफ खुद मोर्चा संभालते हुए लखनौर चो की सफाई का आगाज़ किया। हैरानी की बात यह रही कि न तो नगर निगम और न ही जिला प्रशासन ने इस काम में कोई सहयोग दिया। डिप्टी मेयर ने अपनी जेब से खर्च कर जेसीबी मशीनों की मदद से सफाई कार्य शुरू करवाया।
बेदी ने मौके पर मौजूद पत्रकारों से बातचीत में बताया कि फेज-3, फेज-4, फेज-5, 3बी2, सेक्टर 71 और मटौर समेत कई इलाकों का बरसाती पानी लखनौर चो के रास्ते निकलता है, लेकिन चो की कई दिन से सफाई न होने के कारण पानी की निकासी बाधित हो रही है और बारिश का पानी वापस लोगों के घरों में घुस रहा है, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि लगातार शिकायतें करने के बावजूद और डिप्टी कमिश्नर को लिखित में जानकारी देने तथा व्यक्तिगत तौर पर मिलने के बाद भी प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया। उन्होंने कहा कि पिछले 15 दिन से वे ड्रेनेज विभाग और जिला प्रशासन से सफाई की मांग कर रहे हैं, लेकिन किसी ने कोई समाधान नहीं निकाला। सिर्फ आधे घंटे की बारिश में ही लोगों के घरों में पानी भर गया, जिससे लोग बेहद परेशान हैं।
डिप्टी मेयर ने बताया कि लोगों की तकलीफ को देखते हुए आज उन्होंने खुद जेसीबी मशीनें लगवाकर सफाई शुरू करवाई, ताकि बरसाती पानी की निकासी सुचारू हो सके और लोगों को आगे किसी नुकसान से बचाया जा सके। बेदी ने राज्य सरकार और जिला प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर बरसाती पानी और सफाई की समस्या का तुरंत समाधान नहीं किया गया तो मोहाली के लोगों को गंभीर स्वास्थ्य संकट का सामना भी करना पड़ सकता है।