रोजगार के आकर्षक अवसरों का उठाएं फायदा
सरकारी क्षेत्र में नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए जून माह विभिन्न क्षेत्रों में अवसरों की सौगात लेकर आया है। देश के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, वायु सेना व बिहार पुलिस में रिक्तियां विज्ञापित की गयी हैं। वहीं अर्ध सरकारी कपंनी सीडैक में भी तकनीकी पदों पर ढेर सारे अवसर हैं।
कुमार गौरव अजीतेन्दु
जिंदगी हार बैठने का नहीं बल्कि जिंदादिली से अपने लक्ष्य को पाने का प्रयास करते रहने का नाम है। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को भी चाहिए कि असफलताओं से घबराएं नहीं लेकिन उनसे सीख लेकर आगे बढ़ें और अपने सपने पूरे करें। तो जानिये मौजूदा जून माह के कुछ शानदार रोजगार अवसरों के बारे में।
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन में रिक्तियां
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड यानी एचपीसीएल ने विभिन्न विभागों में 372 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन निकाला है। इच्छुक उम्मीदवार 30 जून 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट के जरिए आवेदन कर सकते हैं। अनुभवी प्रोफेशनल के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2025 रखी गयी है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन, बी.एससी., बी.टेक./बी.ई., एमबीए/पीजीडीएम, सीए, एम.ए. या डिप्लोमा जैसी शैक्षणिक योग्यता में से कोई एक होनी चाहिए। विस्तृत जानकारी के लिए संस्थान की वेबसाइट hindustanpetroleum.com/job-openings पर आधिकारिक अधिसूचना देखी जा सकती है। इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल आदि), जूनियर एग्जीक्यूटिव– क्वालिटी कंट्रोल, एचआर ऑफिसर समेत अन्य वरिष्ठ और प्रबंधकीय स्तर के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
सी-डैक में 800+ पदों पर भर्ती
सी-डैक यानि सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग में प्रोजेक्ट इंजीनियर, प्रोजेक्ट मैनेजर सहित विभिन्न तकनीकी पदों पर 848 रिक्तियों को भरने के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार सी-डैक की आधिकारिक वेबसाइट www.cdac.in पर जाकर 20 जून तक आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों के पास बीई/बीटेक या अन्य निर्धारित तकनीकी योग्यताएं होना अनिवार्य है। सभी पदों के लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता एआईसीटीई/यूजीसी से मान्यता प्राप्त कॉलेज, संस्थान या विश्वविद्यालय से होनी चाहिए। अंतिम सेमेस्टर में पढ़ रहे उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं लेकिन उन्हें नियुक्ति से पहले अपनी पढ़ाई पूरी कर लेनी होगी। ज्यादा जानकारी के लिए संस्थान की वेबसाइट careers.cdac.in पर विजिट किया जा सकता है। हर पद के लिए ऊपरी आयु सीमा अलग-अलग तय की गई है।
केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड में मौके
राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड ने अधिकारी, प्रबंधन प्रशिक्षु (बॉयलर) और विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है जिसके अनुसार कुल 75 पदों पर नियुक्ति होगी। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 16 जून, 2025 तक या उससे पहले इनके लिए आवेदन कर सकते हैं। आयुसीमा पदों के अनुसार भिन्न हो सकती है इसलिए आवेदन करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना संस्थान की वेबसाइट www.rcfltd.com से डाउनलोड कर के अवश्य पढ़ लेनी चाहिए। वित्त अधिकारी के दस, प्रबंधन प्रशिक्षु (बॉयलर) के पांच, प्रबंधन प्रशिक्षु (मार्केटिंग) के तीन समेत कई अन्य पद रिक्त हैं।
बिहार पुलिस में अवसर
बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की ओर से प्रवर्तन सब-इंस्पेक्टर के रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती नोटिफिकेशन निकाला जा चुका है जो कि आगामी 30 जून तक जारी रहेगा। इच्छुक तथा योग्य उम्मीदवार बिहार पुलिस सब-ऑर्डिनेट सर्विस कमीशन की वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर विजिट कर के आवेदन सबमिट कर सकते हैं। उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से न्यूनतम ग्रेजुएट उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके साथ ही संबंधित उम्मीदवार की आयु 21 साल से कम नहीं होनी चाहिए। अधिकतम आयु पुरुषों के लिए 37 साल एवं महिलाओं के लिए 40 साल निर्धारित है। आरक्षित श्रेणी से आने वाले अभ्यर्थियों को ऊपरी आयुसीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी। उम्मीदवार की उम्र की गणना 1 अगस्त 2025 से की जाएगी।
भारतीय वायुसेना में कैरियर
भारतीय वायुसेना ने एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT), 2025 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से फ्लाइंग ब्रांच और ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल एवं नॉन-टेक्निकल) सेवाओं में कुल 284 पदों को भरा जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी 1 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। फ्लाइंग ब्रांच के लिए उम्मीदवार के 10+2 में भौतिकी और गणित में कम से कम 50 फीसदी अंक होने अनिवार्य हैं, साथ ही स्नातक या बीई/बीटेक में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक होने चाहिए।
ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल) के लिए बीई/बीटेक की डिग्री (60 प्रतिशत) जरूरी है, जबकि नॉन-टेक्निकल के लिए किसी भी विषय में ग्रेजुएशन (60 प्रतिशत) मान्य है। आयुसीमा की बात करें तो फ्लाइंग ब्रांच के लिए 20 से 24 वर्ष तथा ग्राउंड ड्यूटी के लिए 20 से 26 वर्ष है। आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर विजिट करें।