रॉक गार्डन की बाहरी दीवार पर चला बुलडोजर, लोगों में रोष
04:05 AM Mar 10, 2025 IST
Advertisement
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 9 मार्च (हप्र)
शहर के टूरिस्ट स्पॉट और देश भर के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रॉक गार्डन की बाहरी दीवार में शनिवार रात को बुलडोजर की कार्रवाई होने से लोगों में रोष है। यहां पर पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट की एक सड़क को चौड़ा करने के प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है।
चंडीगढ़ प्रशासन के इंजीनियरिंग विभाग ने शनिवार देर रात रॉक गार्डन के फेस-3 की बाहरी दीवार को तोड़ दिया। वर्तमान में भी वहां पर काम चल रहा है। जो गेट था, उसे भी अब गिरा दिया गया है।
इंजीनियरिंग विभाग यहां पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट की एक सड़क को चौड़ा करने के प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है। स्थानीय लोग इंजीनियरिंग विभाग की कार्रवाई का पिछले कई दिनों से विरोध कर रहे हैं, लेकिन उनके विरोध का कोई खास असर नहीं हुआ और देर रात इंजीनियरिंग विभाग में दीवार तोड़ दी।
Advertisement
Advertisement