रेवाड़ी सैनी सभा के चुनावों को लेकर संकट हुआ खड़ा, 8 को रजिस्ट्रार सोसायटीज के पास सुनवाई
रेवाड़ी, 4 जुलाई (हप्र)
नगर की सैनी सभा के 13 जुलाई को होने वाले चुनावों को लेकर उस समय संकट खड़ा हो गया, जब समाज व कार्यकारिणी के सदस्यों ने अपनाई गई चुनावी प्रक्रिया पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए जिला रजिस्ट्रार फर्म एंड सोसायटीज के यहां याचिका दायर कर दी। याचिका मंजूर हो गई और 8 जुलाई को संबंधित पक्षों को सुनवाई के लिए तलब किया गया है। सुनवाई किये जाने के बाद यह तय होगा की चुनाव होंगे या नहीं।
रजिस्ट्रार कार्यालय में याचिका दायर करने वाले सैनी सभा कार्यकारिणी के सदस्य रतन लाल सैनी सहित 8 सदस्यों ने याचिका में आरोप लगाया है कि सैनी सभा में 45 वार्ड में कॉलेजियम सदस्यों का चुनाव होता है। जिसमें से 40 सदस्यों को निर्विरोध चुन लिया गया। केवल 5 सदस्यों के लिए चुनाव होने थे।
उन्होंने अपनाई गई चुनावी प्रक्रिया पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए कहा कि चुनाव को लेकर जारी के किए गए विज्ञापन के अगले ही दिन नामाकंन प्रक्रिया शुरू कर दी गई। न तो वोटर लिस्ट चस्पा की गई और न ही आपत्तियां ली गईं। जबकि सोसायटी के नियम के अनुसार वोटर लिस्ट 15 दिन पूर्व चस्पा की जानी चाहिए। प्रत्याशियों को वोटर लिस्ट नहीं मिली। हैरत की बात यह है कि एक ही परिवार के सदस्यों को अलग-अलग वार्ड में डाल दिया गया। सैनी ने कहा कि सभा के सदस्यों को पता ही नहीं चला कि चुनावी प्रक्रिया कब पूरी हो गई। इस बात को लेकर समाज के लोगों में भारी रोष है। जिसे लेकर उन्होंने अन्य सात सदस्यों के साथ रजिस्ट्रार कार्यालय में आपत्ति दर्ज कराते हुए याचिका दी है। उन्होंने 13 जुलाई को होने वाले चुनावों को फिलहाल रोके जाने की मांग की है।