For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

रिश्तों की बगिया सींचें संवेदनशील आत्मीय व्यवहार से

04:05 AM Feb 18, 2025 IST
रिश्तों की बगिया सींचें संवेदनशील आत्मीय व्यवहार से
अपनेपन से रिश्तों की संभाल
Advertisement

रिश्ते आपसी समझ, भरोसे और समान प्रयासों पर टिके होते हैं। कोई भी एकतरफा रिलेशनशिप थोड़े दिन ही टिक सकती है। यदि एक पक्ष भी उन्हें अपने स्नेह से, प्रयासों से सींचना बंद कर दे तो संबंधों की नमी उड़ते देर नहीं लगती है। वहीं दोस्त हो या परिजन – सामने वाले को रिश्ते की अहमियत बताना-जताना भी जरूरी है। यूं भी एकाकी जीवन पर्याप्त नहीं,कठिन दौर में अपने ही संबल बनते हैं।

Advertisement

सुप्रिया सत्यार्थी
अक्सर कहा जाता है कि किसी भी रिश्ते में उम्मीदें नहीं रखनी चाहिए। लेकिन क्या सच में ऐसा संभव है? मुझे नहीं लगता। इंसान होने के नाते, जब हम किसी रिश्ते में अपने समय, प्रयास और प्रेम का निवेश करते हैं, तो कहीं न कहीं मन में यह स्वाभाविक उम्मीद होती है कि सामने वाला भी उसी भावना से जवाब देगा। यह कहना कि हम बिना किसी उम्मीद के रिश्ता निभा सकते हैं, किसी आदर्श स्थिति की कल्पना तो हो सकती है, पर वास्तविकता से कोसों दूर है। सभी रिश्ते—चाहे वह दोस्ती हो, भाई-बहन का बंधन हो, या प्रेम का रिश्ता—आपसी समझ, भरोसे और समान प्रयासों पर टिके होते हैं।
भरोसे और समझ से रिश्तों को मजबूती
किसी भी रिश्ते की सबसे मजबूत कड़ी भरोसा होती है, जो इसे जोड़े रखती है। ठीक वैसे ही जैसे पौधों को हर दिन पानी की जरूरत होती है, रिश्तों को भी हर दिन प्रेम और प्रयासों से सींचने की आवश्यकता होती है। यह जताने की जरूरत होती है कि सामने वाला हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण है। कई बार लोग कहते हैं, ‘जरूरी नहीं कि हर बात बताई जाए, अपने आप समझ लेना चाहिए।’ यह बात सही हो सकती है, लेकिन मैं मानती हूं कि केवल समझ लेना पर्याप्त नहीं है। रिश्तों को पोषित करने के लिए यह भी जरूरी है कि हम अपने प्रेम और आभार को खुलकर व्यक्त करें।
प्रेम और आभार जताने का महत्व
जब किसी ने हमें मुश्किल समय में संभाला हो, तो उसे धन्यवाद कहना चाहिए। जब कोई हमारे लिए खास हो, तो उसे यह महसूस कराना चाहिए कि वह हमारे जीवन में कितना मायने रखता है। अगर कुछ अच्छा लगे, तो उसकी खुलकर प्रशंसा करनी चाहिए। तारीफ में कंजूसी नहीं होनी चाहिए, क्योंकि यह रिश्तों की मिठास को बढ़ाती है।
खुद की प्रशंसा, प्रेरणा भी
सबसे खास चीज़ यह है कि दूसरों से अपेक्षाओं के बीच, हम अक्सर खुद को ही भूल जाते हैं। हम आने वाले कल की चिंताओं में इतने उलझ जाते हैं कि आज को जीना भूल जाते हैं। खुद की प्रशंसा करना, खुद को मोटिवेट करना, खुद से प्यार करना, और खुद को आईने में देखकर मुस्कुराना भी जीवन के जरूरी हिस्से हैं। लेकिन ऐसा करने की फुर्सत शायद ही हम में से किसी के पास होती है।
क्या हम खुद के लिए पर्याप्त हैं?
जब हम दूसरों से प्यार और ध्यान की उम्मीद करते हैं, तो क्या हम खुद को भी उसी तरह से प्यार करते हैं? शायद नहीं। लेकिन सच्चाई यह है कि हमें खुद को भी अपने प्यार और देखभाल से सींचना चाहिए। यह जरूरी है, क्योंकि आत्म-प्रेम ही वह आधार है, जो हमें दूसरों के साथ स्वस्थ और सशक्त रिश्ते बनाने की शक्ति देता है। क्या हम सच में अपने लिए पर्याप्त हो सकते हैं, या फिर हमें किसी ऐसे खास शख्स की जरूरत होती है, जो हमारे जीवन के हर पड़ाव में हमारे साथ खड़ा हो? हम सभी इंसान हैं। इस दुनिया में, जहां हर कोई अपनी मजबूती दिखाने की होड़ में है, भीतर से हम सभी यही चाहते हैं कि कोई हो, जो हमें समझे, हमें बिना शर्त स्वीकार करे, और हमारे जीवन के कठिन क्षणों में हमारा सहारा बने।
मुश्किल समय में रिश्तों की अहमियत
जीवन के सबसे बुरे दौर को याद करें। जब सब कुछ बिखरा हुआ महसूस हुआ हो, जब हमें लगा हो कि हम पूरी तरह से टूट चुके हैं। उन कठिन क्षणों में, अक्सर कोई एक खास रिश्ता ही होता है, जो हमें संभालता है। वह रिश्ता हमें यह विश्वास दिलाता है कि यह मुश्किल दौर भी बीत जाएगा। इसलिए, यह जरूरी है कि हम उस रिश्ते को समझें, उसकी गहराई को महसूस करें, और उसे बचाए रखने के लिए प्रयास करें। रिश्तों की ताजगी और खूबसूरती को बनाए रखने के लिए उन्हें प्रेम और देखभाल से सींचना बहुत जरूरी है।
आपसी प्रयासों और सम्मान का संतुलन
रिश्ते कभी एकतरफा नहीं हो सकते। वे आपसी समझ, भरोसे, और प्रयासों से चलते हैं। जब हम किसी से प्रेम करते हैं, तो उम्मीदें स्वाभाविक रूप से जन्म लेती हैं। लेकिन यह जरूरी है कि हम अपने रिश्तों को प्रेम, आभार और छोटी-छोटी खुशियों से संजोएं। साथ ही, खुद को भी न भूलें। खुद से प्रेम करें, खुद को समय दें, और खुद के लिए वह बनें, जो आप दूसरों से उम्मीद करते हैं। जिंदगी खूबसूरत है, पर इसे और खूबसूरत बनाने के लिए रिश्तों को समझने, उन्हें सहेजने, और हर दिन उन्हें प्रेम से सींचने की जरूरत है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement