For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

रिश्तेदारों ने मिलकर बनाया चोर गिरोह, 300 दिन में की 152 वारदातें

07:41 AM May 16, 2024 IST
रिश्तेदारों ने मिलकर बनाया चोर गिरोह  300 दिन में की 152 वारदातें
Advertisement

कैथल (हप्र)

Advertisement

सीआईए-वन पुलिस ने खेतों में खड़े ट्रांसफार्मर और बिजली की तार चुराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक गाड़ी, बाइक, उपकरण, 8000 रुपये, ट्रांसफार्मरों से चोरी की गई 3 क्विंट‍्ल 6 किलो तांबे की तार व खेतों में लगे सबमर्सिबल बोर की 40 किलो केबल की तार बरामद की है। बुधवार को अपने कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी उपासना ने बताया कि रिश्तेदारों द्वारा बनाए गए चोर गिरोह के सदस्यों ने एक जुलाई 2023 से एक मई 2024 तक 10 महीने में थाना 152 वारदातों को कबूल किया है। एसपी ने बताया कि गांव दुसेरपुर निवासी रोशनलाल की शिकायत अनुसार एक मई 2024 की रात गांव दुसेरपुर के 3 खेतों से 3 ट्रांसफार्मर का सामान अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गए। इस बारे थाना गुहला में मामला दर्ज किया गया। मामले को सीआईए-वन के सुपुर्द किया गया था। सीआईए-वन प्रभारी इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह की अगुवाई में टीम ने पातड़ां (पंजाब) से 7 मई को आरोपी छोटी ढिन्डोली थाना दिड़बा जिला संगरूर निवासी अमनदीप सिंह तथा चुनागरा रोड टिब्बा बस्ती पातड़ां निवासी विक्रम सिंह को गिरफ्तार किया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement