For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

‘राेग के मूल कारण को पहचान कर इलाज करता है आयुर्वेद’

05:59 AM Jul 02, 2025 IST
‘राेग के मूल कारण को पहचान कर इलाज करता है आयुर्वेद’
Advertisement

हरिद्वार, 1 जुलाई (ट्रिन्यू)
पतंजलि के वैज्ञानिकों ने जोड़ों के दर्द यानी गठिया जिसे आर्थराइटिस भी कहा जाता है, के उपचार में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। आयुर्वेद आधारित औषधि ऑर्थोग्रिट पर किया गया पतंजलि का यह नवीन शोध एलसेवियर प्रकाशन के अंतर्राष्ट्रीय रिसर्च जर्नल फार्माकोलोजिकल रिसर्च- रिपोर्ट्स में प्रकाशित हुआ है। अध्ययन दर्शाता है कि ऑर्थोग्रिट गठिया के कारण होने वाली सूजन को कम करने, कार्टिलेज के घिसाव को रोकने तथा जोड़ों की कार्यक्षमता को बनाए रखने में प्रभावशाली है।
इस अवसर पर आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि आयुर्वेद प्रत्येक रोग के मूल कारण को पहचानकर उसका समाधान प्रस्तुत करता है। ऑर्थोग्रिट इसी आयुर्वेद और आधुनिक विज्ञान का संगम है, जो गठिया जैसी असाध्य मानी जाने वाली बीमारी को भी मूल रूप से समाप्त करने की क्षमता रखता है।
पतंजलि अनुसंधान संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अनुराग वार्ष्णेय ने इस अवसर पर कहा गठिया एक ऐसी पुरानी बीमारी है जो विश्वभर में करोड़ों लोगों को प्रभावित करती है। हमने इस शोध में मानव कार्टिलेज कोशिकाओं पर आधुनिकतम तकनीक से अध्ययन किया है। उन्होंने कहा कि यह शोध स्पष्ट करता है कि ऑर्थोग्रिट न केवल गठिया के लक्षणों को कम करता है, बल्कि बीमारी की प्रगति को रोकने में भी कारगर है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement