राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन होने पर खिलाड़ी सम्मानित
04:06 AM Mar 14, 2025 IST
Advertisement
जगाधरी, 13 मार्च (हप्र)
राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी विक्रांत सादल और कोच डाॅ.गोपाल को बृहस्पतिवार को पूर्व शिक्षा एवं कृषि मंत्री चौधरी कंवरपाल गुर्जर ने अपने निवास पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया। विक्रांत सादल का 23 वर्ष की आयु वर्ग में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में चयन हुआ है। विक्रांत ने एसडी पब्लिक स्कूल में आठवीं तक की शिक्षा ग्रहण की और उसके बाद राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी होने के कारण इसका स्पोटर्स स्कूल राई सोनीपत में चयन हो गया। वहां उन्होंने 12वीं तक की अपनी शिक्षा प्राप्त की। कोच डाॅ. गोपाल ने बताया कि विक्रांत हंसराज कॉलेज की तरफ से खेलते हुए इंटर कॉलेज व इंटर यूनिवर्सिटी में कई पद जीत चुका है। अब उनका चयन गुवाहाटी में 18 मार्च से 23 मार्च को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है।
Advertisement
Advertisement