सीवन, 8 जून (निस)पहली राष्ट्रीय जूनियर टेपबाल क्रिकेट प्रतियोगिता में हरियाणा की लड़कियों की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त कर रजत पदक जीता है। हरियाणा टेपबाल संघ के महासचिव संजय सैन ने बताया कि टेपबाल क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा 6 से 8 जून को नोएडा काॅलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन धूम मनिकपुर में राष्ट्रीय जूनियर टेपबाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया।इसमें हरियाणा, दिल्ली, यूपी, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राज्यस्थान सहित 11 राज्यों की टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में हरियाणा की लड़कियों ने मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ को हराकर फाइनल में प्रवेश कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। हरियाणा टेपबाल संघ के महासचिव संजय सैन ने हरियाणा टीम की जीत पर खिलाडिय़ों व उनके अभिभावकों को बधाई दी।उन्होंने टेपबाल क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया का आभार जताते हुए कहा कि वह भारत क्रिकेट प्रेमियों व खिलाडिय़ों में नई उंमग भरने के लिए व उत्साह जगाने के लिए इस प्रकार की टेपबाल प्रतियोगिता करवाते हैं। इस अवसर पर हरियाणा का सहयोगी स्टाफ कोच सुदर्शन सिंह सीवन, संजय कोशिक ,गुरपेज सिंह, सुमन वत्स, कुलदीप सिंह कुरूक्षेत्र इंदर गोस्वामी उपस्थित रहे जो इस प्रतियोगिता में हरियाणा टेपबाल टीम के साथ रहकर उनकी मदद करेंगे।