For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

राबड़ी ने सीएम नीतीश को बताया भंगेड़ी

05:00 AM Mar 13, 2025 IST
राबड़ी ने सीएम नीतीश को बताया भंगेड़ी
Advertisement

पटना, 12 मार्च (एजेंसी)बिहार विधानपरिषद में बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रतिपक्ष की नेता राबड़ी देवी के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। इसके बाद अन्य विपक्षी सदस्यों के साथ सदन के मुख्य द्वार पर धरना देने पहुंचीं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार को भंगेड़ी बताते हुए आरोप लगाया कि वह भांग पीकर सदन में आते हैं। विधानपरिषद में नाेकझोंक तब शुरू हुई, जब राजद सहयोगी भाकपा (माले) की सदस्य शशि यादव यह कहने के लिए खड़ी हुईं कि वह अपने प्रश्न पर सरकार के उत्तर से संतुष्ट नहीं हैं। विधानपरिषद के सदस्य नीतीश कुमार ने अपनी सीट बैठे-बैठे ही कहा कि सरकार बहुत कुछ कर रही है, पिछली सरकारों ने कुछ नहीं किया। इस पर राबड़ी देवी ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि आप यह दावा करते हैं कि आपके कार्यभार संभालने से पहले कोई काम नहीं हुआ, तो उस अवधि के रिकॉर्ड तलब करें। आप बेहतर समझ जाएंगे।
Advertisement

Advertisement

Advertisement
Advertisement